Shri Krishna Janmashtami 2024: कब है श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जानिए जन्माष्टमी के विशेष और दुर्लभ संयोग

By | 14 December 2023
Krishna Janmashtami

Shri Krishna Janmashtami 2024 Date

श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी का महाउत्सव (Festival Of Shree Krishna Janmastami) हिन्दू धर्म कैलेंडर के हिसाब से हर साल भाद्रपद की कृष्ण अष्टमी को मनाया जाता हैं और अंग्रेजी कैलेंडर के में इस बार 26 अगस्त 2024 को भगवान श्री कृष्ण का 5251 वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस साल कृष्ण जन्माष्टमी तिथि दो दिन हैं जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024 से शुरू हो कर 26 अगस्त 2024 को समाप्त होगी। 

भगवान श्री कृष्ण के जन्म की तिथि (Date of Birth of Lord Shri Krishna)

भगवान विष्णु ने 8वें अवतार श्री कृष्ण के रूप में 8वें मनु वैवस्वत के मन्वंतर के समय के 28वें द्वापर युग में जो भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की रात्रि के 7 मुहूर्त पूर्ण होने के बाद 8वां मुहूर्त जब उपस्थित हुआ तब आधी रात के समय सबसे शुभ लग्न में जन्म लिया। भगवान के जन्म के समय लग्न पर केवल शुभ ग्रहों की ही दृष्टि थी। तब अष्टमी तिथि तथा रोहिणी नक्षत्र के संयोग से जयंती नामक योग उत्पन्न हुआ उसमे लगभग 3112 ईसा पूर्व को उनका जन्म हुआ था। ज्योतिषियों और गणना के अनुसार रात 12 बजे के समय शून्य काल था।

shri krishna janmashtami 2024 Important Information

  •  
त्यौहार का नाम जन्माष्टमी
  •  
अन्य नाम गोकुलाष्टमी
  •  
तिथी श्रावण मास की पुर्णिमा के बाद आठवे दिन
  •  
जन्माष्टमी 2024 तारीख  26 अगस्त 2024
  •  
इष्ट भगवन श्री कृष्ण
  •  
विशेष कृष्ण जन्मोत्सव
  •  
त्यौहार का प्रकार हिन्दू त्यौहार 
  •  
पूजा मुहूर्त  मध्यरात्रि 12:00 – मध्यरात्रि 12:45 (26 अगस्त 2024)

Krishna Janmashtami Muhurat 2024 कृष्ण जन्माष्टमी का मुहूर्त 

इस बार श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का शुभ आरम्भ 6 सितम्बर 2023 को होगा । अष्टमी तिथि 26 अगस्त 2024 को दोपहर  03:39 बजे से शुरू होगी और 27 अगस्त 2024  को शाम 3 :38 बजे समाप्त होगी

रोहिणी नक्षत्र का आरम्भ 26 अगस्त 2024 रात 12 बजे से लेकर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा।

कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा मध्य रात्रि की जाती है, इसलिए इस साल भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव 27 अगस्त 2024 , मंगलवार को मनाया जाएगा।

Raksha Bandhan 2023

Krishna Janmashtami 2024 Ka Vrat श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत 

भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रात में हुआ था और व्रत के लिए उदया तिथि (उदया तिथि का मतलब है, जो तिथि सूर्योदय के साथ शुरू हो) मान्य है, इसी अनुसार इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व 26 अगस्त 2024 को रहेगा और सभी दिनभर व्रत रख सकते हैं। इस तिथि के अनुसार सभी 27 सितम्बर 2024 को सुबह 05 बजकर 56 मिनट के बाद पारण कर सकते हैं वह इसलिए की इस समय ही रोहिणी नक्षत्र का समापन होगा।

जन्माष्टमी का व्रत रखने वाले लोग विशेषतः दिनभर व्रत रखते हैं और रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद प्रसाद ग्रहण कर लेते हैं और उसके बाद अन्न ग्रहण कर व्रत का पारण कर देते हैं। हालांकि कई स्थानों और ज्यादातर लोग अगले दिन सुबह पारण करते है।

यदि आप रात के समय ही पारण करता चाहते हैं तो याद रहे की श्रीकृष्ण व्रत पारण समय – 27 सितम्बर 2024 को सुबह 05 बजकर 56 मिनट । इसके बाद आप चाहे तो पारण कर सकते हैं।

Ganesh Sthapana

GyanAxis.com :- उम्मीद करते हैं की आपको जन्माष्टमी से जुडी हर जानकारी मिल गयी होगी। और भी कोई जानकारी लेना चाहते है तो कमेंट सेक्शन में बताये।

धन्यावाद।

Unique Rakhi Designs 

2 thoughts on “Shri Krishna Janmashtami 2024: कब है श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जानिए जन्माष्टमी के विशेष और दुर्लभ संयोग

  1. Pingback: शिवजी का रहस्यमय मंदिर, जिसकी सीढ़ियों से आती हैं पानी की आवाज - gyanaxis.com

  2. Pingback: Raksha Bandhan 2023: राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और कहानी आखिर क्यों माँ लक्ष्मी ने बनाया राजा बलि को भाई - gyanaxis.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *