How to Earn Money from Chat GPT AI चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए

By | 21 August 2023
Earn Money from Chat GPT AI

ChatGPT is an artificial intelligence (AI) chatbot developed by OpenAI and released in November 2022 by Sam Altman, As everyone knows Chatgpt become biggest competition for google search engine, Many employees are worried about their jobs but they don’t know about the “Ways to earn Money through Chatgpt” so today’s we are sharing “The Tips to Earn Money From Chatgtp AI”, All details mentions below

Table of Contents

चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money from Chat GPT)

चैट जीपीटी के आने के बाद बहुत से लोगो को एक ही टेंशन खाये जा रही है। की कही Chatgpt AI के आ जाने से उनकी नौकरी ना चली जाये। चैट जीपीटी लांच तो हो गया हैं लेकिन उसको अभी मार्किट में अपनी जगह बनाने में टाइम लगेगा। और अभी chetgpt के पास सटीक जानकारी नहीं होने से सभी प्रॉब्लम को सॉल्व नहीं कर सकता।

चैट जीपीटी ओनर के द्वारा कोई भी ऑफिसियल नोटिफिकेशन इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि आप इसके द्वारा पैसे कमा सकते हैं। लेकिन जब हमने chetgpt के बारे में पड़ा तथा उसका उपयोग किया तो कुछ ऐसे तरीके निकले जो आपको पैसे कमाने में मदद कर सकते हैं। आइये जानते हैं चैटजीपीटी से पैसे कैसे कमाये ?

  • Do Homework Through Chat GPT
  • Create Youtube Automation Videos and Script from chat gpt
  • Create Content Online with Chat GPT
  • Write articles to earn from Chat GPT
  • By Suggesting Business Name
  • Searching Slogans for Business
  • Selling Online Service from Chat GPT
  • Earn Money By Doing Others Homework Through Chat GPT
  • Send Whatsapp Message & Email
  • Secure you Jobs through Chatgpt

चैट जीपीटी से दूसरों के होमवर्क करके पैसे कमाए

Make Money from Doing Others Homework Through Chat GPT

आप सभी जानते हैं आज कल के बच्चो को उनमे क्रिएटिविटी तो बहुत हैं।  लेकिन आलस भी बहुत तथा उनको होमवर्क बहुत दिया जाता है।  जो लोग अपना होमवर्क खुद नहीं करना चाहते हैं।  तथा किसी और से करवाना चाहते हैं वो chetgpt AI की मदद से कर सकेंगे। जो लोग ऑनलाइन इनकम करना चाहते हैं उनके लिए एक बहुत अच्छा साधन हो सकता हैं। इसके लिए studypool.com वेबसाइट पर जाना होगा। यह एक ऐसी वेबसाइट है, जहां वे लोग उपळब्द है जो अपना होमवर्क जी करना चाहते तथा अपना होमवर्क करवाने के लिए पैसे तक देने को रेडी है।  यदि आप भी होम वर्क कर के पैसे कामना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर जाकर अपना ट्यूटर अकाउंट बनाना है। इसके बाद यहां पर जो होमवर्क वाले काम मौजूद है उसे आपको लेना है और फिर आपको चैट जीपीटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आकर उस होमवर्क का टॉपिक टाइप करना है। इसके बाद कुछ ही देर में आपको नया असाइनमेंट चैट जीपीटी के द्वारा दिया जाएगा, उसे आपको स्टडीपूल वेबसाइट पर जाकर सबमिट कर देना है और पेमेंट प्राप्त कर लेनी है। आप जब स्टडीपूल वेबसाइट पर जाते हैं तब आपको यहां पर अलग-अलग होमवर्क के काम मिलते हैं जिसकी कीमत अलग-अलग होती है।

चैट जीपीटी से यूट्यूब ऑटोमेशन वीडियो बनाकर पैसा कमाए

Earn Money by making youtube automation videos from chat gpt

आज कल हर कोई जानता हैं की यूट्यूब से बहुत अच्छी अर्निंग होती हैं।  यूट्यूब पर  बनाते सभी को आता लेकिन येह समझ नहीं आता की वीडियो कैसे एडिट करें ,स्क्रिपट कैसे लिखे और तो और  तो अपना चेहरा दिखने में भी दिक्कत होती हैं।  ऐसे में यूट्यूब सेअर्निंग तो करना चाहते हैं लेकिन करें कैसे ? इसी चीज़ का समाधान हम ले कर आये हैं आप चैट जीपीटी के माध्यम से ऑनलाइन बिना चेहरे का यूट्यूब ऑटोमेशन वीडियो , स्क्रिप्ट तैयार कर पैसे पैसा कमा सकते हैं। chetgpt AI आपकी मदद वीडियो के लिए टॉपिक सेलेक्ट करने से ले कर उसका टाइटल , डिस्क्रिप्शन, कीवर्ड तक सेलेक्ट करने में मदद करेगा। यदि आप भी chetgpt की मदद से वीडियो की स्क्रिप्ट बनाना चाहते हैं तो आपको चेत बॉक्स में लिखना होगा “प्लीज राइट स्क्रिप्ट फॉर “टॉपिक”” उसके बाद इंटर प्रेस कर दीजिये।  फिर कुछ ही सेकंड में chetgpt आपको पुरे वीडियो की स्किप्ट लिख कर बता देगा।  फिर उसे कॉपी कर उपयोग कर सकते हैं।

चैट जीपीटी से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कंटेंट क्रिएट करें

Create content to earn money online with Chat GPT

चैट जीपीटी की मदद से ऑनलाइन कंटेंट क्रिएट कर पैसा कमाने के लिए Listverse.com वेबसाइट पर जाना होगा। फिर उस वेबसाइट पर कॉउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आर्टिकल सबमिशन के इंस्ट्रक्शन पढ़ लीजिये। इस वेबसाइट पर टॉप 10 आर्टिकल शेयर किए जाते हैं और इनके बदले में पैसे दिए जाते हैं। आपको करना यह है कि दी जानकारी के अनुसार आर्टिकल क्रिएट कीजिये, आर्टिकल आप चैट जीपीटी की मदद से लिख सकते हैं।  फॉर आर्टिकल को वेबसाइट पर पोस्ट कर के स्वीकार किये जाने का इंतजार करें। आर्टिकल एक बार पब्लिस हो जाने के बाद ₹7000 तक की कमाई की जा सकती हैं।

चैट जीपीटी से इनकम करने के लिए आर्टिकल लिखें

Write articles to earn from Chat GPT

आपने ब्लॉगिंग के बारे में तो सुना ही होगा।  जिसमे ब्लॉग लिख कर पैसे कमाया जाता हैं। लेकिन ब्लॉग लिखना हर किसी के बस का नहीं होता हैं।  लेकिन अब जब चैट जीपीटी के आने के बाद ये काम बहुत ही आसान  हो गया हैं। चैट जीपीटी ब्लॉग का टॉपिक चुनने से ले कर एसीओ फ्रेंडली टाइटल , आर्टिकल तक लिखने में मदद करता हैं। यदि आप भी ब्लॉग लिख कर chetgpt की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं तो chetgpt के चैट बॉक्स में जा कर लिखना होगा “Please share Topics for Blog” उसके बाद Enter प्रेस करना होगा कुछ ही सेकंड में chet gpt का सिस्टम आपको टॉपिक्स की लिस्ट भेज देगा फिर आप टॉपिक चुन कर आर्टिकल चैटजीपीटी से लिखवा सकते हैं।  फिर आप ब्लॉगर पर ब्लॉग पोस्ट कर ऐडसेंस अप्प्रोव करवा कर पैसे कमा सकते हें।

चैट जीपीटी से बिजनेस नेम सजेस्ट करके पैसा कमाए

Earn money by suggesting business name from Chat GPT

Namingforce.com जैसी कई वेबसाइटस हैं जिनके बारे में अपने सुना ही होगा जहां जब भी कोई नई कंपनी शुरू करना चाहता हैं वो वह जा कर बिजनेस, कंपनी नाम तथा आइडिया ढूंढने के लिए आते हैं। आपको इस वेबसाइट पर बेहतरीन बिजनेस नेम आइडिया को सबमिट करने की आवश्यकता होती है। इस वेबसाइट पर समय-समय पर प्रतियोगिता का आयोजन होती रहती है जिसमें सिलेक्ट किए गए बिजनेस नेम को तकरीबन $100-$300 तक का इनाम दिया जाता है। यानी कि अगर आपके द्वारा दिया गया बिजनेस नेम प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट कर लिया जाता है, तो उसके बदले में आपको तकरीबन भारतीय रुपए में ₹21000 प्राप्त होते हैं। बिजनेस नेम आईडियाज चुनने के लिए आप चैट जीपीटी वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको  chetgpt के चैट बॉक्स में जा कर लिखना होगा “Please share Business Ideas ” उसके बाद Enter प्रेस करना होगा कुछ ही सेकंड में chet gpt का सिस्टम आपको बिज़नेस आईडिया की लिस्ट भेज देगा फिर आप अपने विवेक चुन कर सकते हैं। और Namingforce पर शेयर कर सकते हैं।  और पैसे कमा सकते हैं।

Chat GPT AI क्या और कैसे काम करता है Chatgpt Founder

चैट जीपीटी से बिजनेस के लिए स्लोगन सर्च करके पैसा कमाए

Earn money by searching slogans for business from Chat GPT

चैट जीपीटी की मदद से आप अपने बिज़नेस के लिए स्लोगन भी चुन सकते हैं।  तथा ऐसी कई कम्पनिया होती हैं जो स्लोगन आइडियाज के लिए पैसे तक देती हैं। आप उनसे भी कोर्डिनेट करके पैसे कमा सकते हैं।

चैट जीपीटी से ऑनलाइन सर्विस बेचकर पैसा कमाए

Earn money by selling online service from Chat GPT

अपने अलग अलग फ्रीलांसिंग जॉब प्लेटफार्म के बारे में सुना ही होगा जैसे कि artwork, people per hour, freelancer.com, truelancer.com इत्यादि।  इन वेबसाइट पर कहीं तरीके के वर्क होते हैं जिसमे कॉपीराइटिंग, कंटेंट राइटिंग, SEO फ्रेंडली कपोटेंट राइटर अवेलेबल हैं।  इन नौकरियों के लिए आपको कंटेंट लिखना होता हैं और इसके लिए आपको पर घंटे से पैसे मिलते है वो भी डॉलर में मिलते हैं।  चैट जीपीटी की मदद से आप एक बहुत अच्छे कॉपीराइटिंग, कंटेंट राइटिंग, SEO फ्रेंडली कपोटेंट राइटर बन सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

चैट जीपीटी से ईमेल व व्हाट्सअप मैसेज करके पैसे कमाए

Earn Money by emailing, Whatsapp Message through chat gpt

जैसे की आप सब जानते हैं की जब हम चैट जीपीटी पर अकाउंट बनाते हैं तब हमसे ईमेल ID तथा mobile Number डालना पढ़ता हैं।  अभी तक 10 मिलियन तक account बन चुके है चैट जीपीटी पर इसका मतलब हैं की चैट जीपीटी के सिस्टम के पास 10 मिलियन ईमेल व व्हाट्सअप डाटा अवेलेबल हैं।  इसका इस्तेमाल कर हम अपनी सेविसेस व अपने क्लाइंट की सर्विसेज के बारें में भी बता सकते हैं। यहाँ तक की चैट जीपीटी मैसेज लिखने में भी आपकी मदद करता हैं। यदि आप 10 लोगो को भी मैसेज भेजते हैं उसमें से 6 भी सर्विस ले लेते हैं तो आपके बिज़नेस को न्यू हाइट मिल सकती हैं।

चैट जीपीटी से कितना पैसा कमा सकते हैं?

How much money can be earned from Chat GPT?

देखिए अभी कुछ ही समय पहले चैट जीपीटी को मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसलिए इससे कितनी कमाई  की जा सकती है, यह बताना बहुत मुश्किल हैं की कितने पैसे चैट जीपीटी से कमाए जा सकते हैं। हालांकि अभी तक जितने तरीके हमने  इससे आपको 100 $ से 1000 $ पर दे की इनकम की जा सकती हैं।

Gyanaxis.com :- हम उम्मीद करते हैं की यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं।  तो आपको बहुत मदद मिली होगी।

धन्यवाद