Aadhaar Card Online Update जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन क्या-क्या अपडेट करा सकते हैं

By | 21 August 2023
Aadhaar Card Online Update

यदि आप भारत में रहते हैं तो आपके लिए आधार कार्ड बहुत ही आवश्यक है. आधार कार्ड तो आपका बन चुका होगा लेकिन क्या आधार कार्ड में जो जानकारी दी गई वह सही है यदि सही नहीं है तो आजकल आपके लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट है आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप ऑनलाइन आधार कार्ड को कैसे अपडेट कर सकते हैं? आधार कार्ड को ऑफलाइन कैसे अपडेट करवा सकते हैं? आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें ? आधार को अपडेट करने के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की जरूरत है ?

आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है।

Documents required for Aadhaar Online Update

आइए जानते हैं आधार डिटेल्स अपडेट फ्री में कैसे करें ? UIADI पोर्टल के नए अपडेट के अनुसार कोई भी डिटेल आप फ्री में अपडेट कर सकते हैं डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव के तहत आधार पोर्टल पर आप फ्री डॉक्यूमेंट अपडेट कराने की सुविधा ले सकते हैं। अब पोर्टल पर आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, डालना अपने आधार कार्ड को लेकर आ सकते हैं ऐसा नियम है कि आधार में जीवन भर में आप दो बार नाम चेंज कर सकते हैं और लिंग (Gender) जीवन में एक ही बार चेंज कर सकते हैं जन्मतिथि भी एक ही बार बदली जा सकती है इसीलिए इन डिटेल को बहुत ध्यान से अपडेट करना होगा.

आधार ऑनलाइन अपडेट करने में जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, उनमें नाम (आईडी प्रूफ की स्कैन्ड कॉपी), डेट ऑफ बर्थ के लिए जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन्ड कॉपी, जेंडर अपडेट कराने के लिए आपको कोई प्रमाण नहीं देना होगा. आप भाषा भी ऑनलाइन SSUP पोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिए अपडेट करा सकते हैं. अभी 13 भाषाएं उपलब्ध हैं- हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू.

If you want to update the details on your Aadhaar Card, you have the option to do it online or offline. In this article, we will provide you with important information about The “documents required for Aadhaar Card Updation? ” ,”How to Link Online Mobile Number to Aadhaar Card ?”,”How to Link Offline Mobile Number to Aadhaar Card ?” and much more info.

जानिए आधार में कौन-कौन सी डिटेल्स ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं।

Online Aadhar Details Update

वैसे तो आप आधार में नाम(Name), पता(Address), डेट ऑफ बर्थ (Death Of Birth), ईमेल ऐड्रेस(Email ID) और बाय मेट्रिक फिंगरप्रिंट, फोटोग्राफ जैसी डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं लेकिन आधार में कुछ डिटेल्स ऐसी है जो ऑनलाइन अपडेट नहीं की जा सकती उन डिटेल्स को अपडेट करवाने के लिए ऑफलाइन सेंटर पर ही जाना होगा।  आधार अपडेशन के दौरान आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप ऑनलाइन अपडेशन नहीं कर पाएंगे, इसीलिए जब भी आप आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करें तो पहले यह जांच कर लीजिए कि मोबाइल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर्ड है कि नहीं.

जाने यह कैसे चेक करें कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नहीं?

How to Link Online Mobile Number to Aadhaar Card ?

  • आधार कार्ड से मोबाइल नंबर कनेक्टेड है कि नहीं यह जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर में 14546 स्टार पर कॉल करें.
  • अब आपको सेलेक्ट करना होगा की भारतीय (Indian) या विदेशी (NRI) है।
  • एक दबाकर आधार को फिर से वेरीफाई करने के लिए अपनी स्वीकृत।
  • अपने 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें, एक नंबर प्रेस करके सहमति दें।
  • एक ओटीपी जनरेट होगा जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा,
  • जिसमे इंफॉर्मेशन भेजी जाएगी जिसने नाम, फोटो, d.o.b. होगा। आपके मोबाइल नंबर के अंतिम के 4 अंक भी भेजे जाएंगे जिस. जिसमें जिसमें ओके दबाकर आपको सहमति देना होगी।
  • लीजिये आपका मोबाइल नंबर चेक हो गया।

आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह हमारी पहचान को सिद्ध करने के लिए इस्तेमाल होता है और हमें बैंकिंग, बीमा, लाभांश योजनाएं और सरकारी योजनाओं में भाग लेने में मदद करता है। आधार कार्ड को अपने मोबाइल नंबर से जोड़ने से हम अनलॉक और ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

What is Chat GPT 4, Uses and Feature’s Read 

How to Earn Money from Chat GPT AI चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए

आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया

How to Link Offline Mobile Number to Aadhaar Card ?

आइये जानते हैं ऑफलाइन आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे कनेक्ट करें. वैसे तो ऑनलाइन कनेक्ट हो जाता है जिन्हें सेंटर पर जाकर आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करवाने में ज्यादा सुविधा महसूस होती है उनके लिए लाये है

  • आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कनेक्ट करने के लिए आप नीचे दी गई इस टैक्स को फॉलो करें.
  • सबसे पहले आपको मोबाइल नेटवर्क के केंद्र या आधार कार्ड सेंटर जाना होगा.
  • अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर जाए या अपने आधार कार्ड का नंबर लिखकर जाएं.
  • मोबाइल नंबर भी लेकर जाएं.
  • सेंटर पर जो भी कर्मचारी बैठा हो उसे मोबाइल नंबर लिखकर दें. वह कर्मचारी मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी भेजेगा. वेरिफिकेशन के लिए OTP  बहुत मददगार होता है इसीलिए आप उस कर्मचारी को ओटीपी बताएं.
  • अब अपना बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन कर्मचारी आपसे करवाएगे .
  • E-KYC प्रक्रिया को पूरा करने के बाद Y  लिख कर जवाब दें. Y लिखने से यह पुष्टि हो जाएगी कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो गया है.
  • आइए जानते हैं कौन सी डिटेल आपको ऑफलाइन आधार में अपडेट करवानी होगी.

आधार कार्ड में कौन सी डीटेल्स ऑफलाइन होंगी? (Aadhaar Card Offline Update)

आधार कार्ड में कौनसी डिटेल्स ऑफलाइन अपडेट होगी. ऊपर दी गई लिस्ट के अलावा जो भी डिटेल्स आपको अपडेट करवानी हो वह ऑफलाइन मोड पर ही अपडेट होगी उसके लिए आपको आधार सेंटर (आधार इनरोलमेंट सेंटर) जाना होगा. आप अपना बायोमैट्रिक डाटा, मोबाइल नंबर आधार कार्ड सेंटर केंद्र पर जाकर  हीअपडेट करा सकते हैं. डेमोग्राफिक डिटेल्स के लिए यदि आप कोई भी  डॉक्यूमेंट सेंटर कर्मचारी को देते हैं तो. अपने साथ ले जा सकते हैं. आप आधार डिटेल्स अपडेट करवाने के लिए खुद जाए ताकि आपका बायोमैट्रिक डाटा सेंटर कर्मचारी ले सकें.

GyanAxis.com:- हम उम्मीद करते हैं ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार शाबित होता यदि आप जानना चाहते हैं की “आधार कार्ड डिटेल्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे अपडेट करें ?”

धन्यवाद

One thought on “Aadhaar Card Online Update जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन क्या-क्या अपडेट करा सकते हैं

  1. Pingback: Mappls Mapmyindia क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें - gyanaxis.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *