Google AI Tools: गूगल ने लॉन्च किये ये 5 AI टूल जो बदल देंगे आपकी दुनियाँ।

By | 21 August 2023
Google 5 AI Tools

Google AI Tools, Google I/O 2023, Google Bard, Google AI MusicLM , TensorFlow (TF), Gmail “Write for me “, AutoML Entity Extraction for Healthcare, गूगल AI टूल्स इन हिंदी, Google AI tools in hindi

Google 5 AI Tools 

गूगल ने भी AI इंडस्ट्री में अपने कदम ज़माने की पूरी त्यय्यारी कर ली हैं। Chat GPT की छुट्टी करने के लिए गूगल ने भी अपने AI टूल लॉन्च कर दिए हैं। गूगल ने Google I/O 2023 में Google Bard, Google AI MusicLM , TensorFlow (TF), Gmail “Write for me “, AutoML Entity Extraction for Healthcare इन टूल्स के बारे में बताया हैं। जहाँ लोग सोच रहे थे की chat GPT के आने से गूगल का मार्किट डाउन हो जायगा ऐसे में गूगल ने AI टेक्नोलॉजी को अडॉप्ट कर लिए हैं।  वो ऐसे टूल्स मार्किट में लेन वाला है तो पूरी IT-Industry में तहलका मचा देंगे। 

S .No.Google AI ToolIndustry
1.Google BardChatbot
2.MusicLMMusic Industry
3.TensorFlow (TF)Developer
4.Gmail “Write for me “Gmail Users
5.AutoML Entity ExtractionHealthcare

Google Bard AI Tools : गूगल बार्ड क्या हैं ?

गूगल बार्ड आर्टिफीसियल इंटेलिजेंट पर आधारित एक चैटबॉट हैं जो गूगल ने लॉन्च किया हैं। गूगल Bard को इंटरनेट से कनेक्ट कर के यूजर के सवालों का जवाब देगा। गूगल ने अपने  Google I/O इवेंट में गूगल के CEO सुन्दर पिचाई ने बताया की यह Chat GPT को पीछे छोड़ देगा। गूगल बार्ड को पहले लैंग्वेज मॉडल लाम्डा पर लॉन्च किया था, लेकिन अब इसे PaLM 2 में स्विच कर दिया गया है, PaLM 2 से गूगल बार्ड की रीजनिंग स्किल एवं एडवांस्ड मैथ्स साथ ही कोडिंग कैपेसिटी पहले से ज्यादा अच्छी हो गई है। अब ज़्यादा एडवांस और यूजर के सवालो का जवाब देने में सक्षम हैं। 

Google Bard AI Vs Chat GPT

गूगल बार्ड और चैट GPT दोनों ही आर्टिफीसियल इंटेलिजेंट पर वर्क करते हैं।  लेकिन गूगल बार्ड गूगल का टूल होने से उसके पास डाटा का कलेक्शन हैं व गूगल एक बहुत बड़ा सर्च इंजन प्लेटफार्म हैं जिससे उसे यूजर को पहचानन्ने की शक्ति ज्यादा हैं इसलिए वह यूजर को उसके सही जवाब देने में ज्यादा सक्षम हैं 

What is Chat GPT 4, Uses and Feature’s Read चैट जीपीटी 3 Vs चैट जीपीटी 4

गूगल बार्ड AI का इस्तेमाल कैसे करें ? 

गूगल बार्ड 180 देशो में लॉन्च हो चूका हैं। अभी गूगल बार्ड को इंडिया में ट्रायल पर है इसीलिए इसे अभी पब्लिक उस के लिए नहीं रखा गया हैं। यदि आप भी इस ट्रायल का हिस्सा बनना चाहते हैं तो ऑफिसियल वेबसाइट से बन सकते हैं। 

गूगल बार्ड AI कितनी भाषाओं में हैं ?

गूगल बार्ड हिंदी, इंग्लिश के साथ 40 भाषाओं को सपोर्ट करता हैं। 

गूगल बार्ड और चैट GPT दोनों की तुलना नहीं की जा सकती कियुकी गूगल बार्ड के मेकर्स का कहना हैं की गूगल बार्ड को चैट GPT से बिलकुल अलग तरीके से बनाया गया हैं। गूगल बार्ड बहुत ही एडवांस और बेहतर हैं। 

Google MusicLM AI Tool : गूगल का MusicLM AI Tool क्या हैं ?

गूगल ने Google AI MusicLM लॉन्च कर दिया है। MusicLM Google AI  मदद से टेक्स्ट को म्यूजिक में बदला जा सकता हैं जितना स्पष्ट टेक्स्ट लिखा होगा उतना अच्छा म्यूजिक बनेगा। 

Google MusicLM AI Vs Chat GPT

गूगल म्यूजिकल्म एआई चैट GPT से हर मायने में अलग हैं इनका कोई कम्पेरिजन नहीं हैं क्युकी ChatGTP से  टेक्स्ट को स्टोरी या आर्टिकल में बदला जा सकता हैं। गूगल MusicLM AI में लिखे हुए टेक्स्ट को सैकंडों में म्यूजिक बदला सकता है. Google रिसर्चर ने म्यूजिक बनाने के लिए बनाए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल से संबधित एक पेपर पब्लिश किया है.

गूगल MusicLM AI कैसे कार्य करता हैं? 

गूगल का MusicLM AI पहले ऑडियो टोकन का Sequence बनाता है और उन्हें ट्रैनिंग के लिए कैप्शन के साथ सिमेंटिक टोकन में मैप करता है।  इसके बाद यूजर्स कैप्शन और/या इनपुट ऑडियो प्राप्त करता है और साउंड टोकन जनरेट करता है. यह सिस्टम साउंडस्ट्रीम और मुलान जैसे अन्य कंपोनेंट के साथ-साथ AudioLM नाम के AI मॉडल पर निर्भर करता है.

MusicCaps क्या होता हैं ?

गूगल के सीईओ ने दावा किया है कि MusicLM पिछले AI म्यूजित जनरेटर को ऑडियो क्वालिटी और टेक्स्ट डिटेल पर बेहतर तरीके से काम करता है. गूगल ने इसके कई सैंपल को अपलोड किया गया है. इन सैंपल को MusicCaps कहा जा रहा है. इसके अलावा इस नए गूगल एआई सिस्टम में जोनर, वाइब और स्पेसिफिक इंस्ट्रूमेंट्स भी शामिल किए गए हैं.

Google AI TensorFlow (TF) : गूगल AI टेंसरफ़्लो टूल क्या हैं ?

गूगल टेंसरफ़्लो AI टूल गूगल ने डेवलपर के लिए लांच किया हैं। टेंसरफ़्लो AI टूल आर्टिफीसियल इंटेलिजेंट पर आधारित हैं। टेंसरफ़्लो का अविष्कार डेवलपर की मदद के लिए बनाया गया हैं। टेंसरफ़्लो AI टूल में प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज को इंसटाल किया गया हैं जो डेवेलपर्स की वर्क करने में मदद करेगा।  

Google AI TensorFlow (TF)  Vs Chat GTP 

गूगल टेंसरफ़्लो AI और चैट जी. पी टी दोनों आर्टिफीसियल इंटेलिजेंट पर आधारित टूल हैं लेकिंग दोनों बहुत अलग हैं।  Chat GTP जहा एक चैट बोर्ड हैं लेकिन TensorFlow AI एक ऐसी एप्लीकेशन हैं जिसमे प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज स्टोर हैं। जिससे यह एक डैम सटीक जवाब देता हैं। टेंसरफ़्लो AI दूसरे AI टूल से अलग हैं। 

गूगल TensorFlow AI कैसे कार्य करता हैं?

Google पिछले कुछ वर्षों में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंट (AI) में आने की पूरी तैयारी कर रहा है। Google I/O 2023 इवेंट में गूगल ने AI टूल्स की घोषणा की, Google ने AI वर्ल्ड में अपने कदम ज़माने के लिए Google Brain 2011 नाम की एक टीम बनाई थी।  इसकी सबसे इम्पोर्टेन्ट टूल्स में से एक TensorFlow AI थी, जो एक ओपन-सोर्स लाइब्रेरी है जो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों और डेटा वैज्ञानिकों की हेल्प करता है।

TensorFlow AI में कौन कौन सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं ?

गूगल का TensorFlow AI की कोडिंग C++ and CUDA में हुई हैं।  TensorFlow कई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सपोर्ट करता हैं जैसे JavaScript, Swift, C, Go, Java, Haskell, C#, and Python. यह प्रोग्रामर को बहुत सरे ऑप्शन प्रोवाइड करता हैं जिससे डेवलपर अपनी लैंग्वेज चुने और आरामदायक कार्य कर सके। TensorFlow में खुद अपनी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज चुन सकता हैं। जिससे उसका समय बचता हैं और कार्य भी अच्छे से कर पाता हैं। 

 Google Gmail AI Tool  गूगल जीमेल AI टूल क्या हैं ?

Google अपने AI-powered सुविधाओं के साथ बढ़ रहा है, और ऐसा लगता है कि ChatGPT प्रभाव पूरी तरह से बढ़ रहा है। इसीलिए Google भी अपनी आर्टिफीसियल इंटेलिगेंट्स की क्षमता को अजमा रहा हैं और नए नए AI टूल मार्किट में ला रहा है ,AI का उपयोग Docs और Gmail जैसे लोकप्रिय ऐप्स में हो रहा है। Gmail में एक महत्वपूर्ण Fracture ऐड किया हैं जिसे “Write for Me” नाम दिया गया है, इसका उपयोग प्रोफेशनल या पर्सनल मेल लिखने में कर सकते हैं। इसका उपयोग मेल लिखने में आने वाली कठिनाई को दूर करने के लिए किया जाता हैं। 

Gmail “Help Me Write” जी मेल “हेल्प मी राइट” फीचर क्या हैं ?

गूगल ने Gmail जैसे लोकप्रिय एप्लीकेशन में AI का एक फीचर जोड़ा हैं जिसे  “Help Me Write” फीचर कहा जाता हैं।  इसकी मदद से पूरा मेल ड्राफ्ट किया जा सकता हैं। आप यह  वर्कस्पेस लैब प्रोग्राम (Workspace Lab  Program)  में टेस्ट किया जा रहा है। अभी पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं हैं। यदि आप भी इस प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो ऑनलाइन साइन अप कर सकते हैं 

Google Gmail IA का उपयोग कैसे करें ?

Google Gmail IA का उपयोगकरने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा जो निचे दी गयी हैं। 

  • सबसे पहले अपना जीमेल ओपन करें compose मेल पर क्लिक करे। 
  • अब आपके लिए ब्लैक मेल ओपन हो गया होगा अब मेल का सब्जेक्ट डेल.
  • सब्जेक्ट डालने के बाद “Help Me Write” बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने एक प्रोपर मेल बन कर रेडी हो गया हैं। 
  • अब इसे ध्यान से पढ़े और सेंड कर दे। 

How to Earn Money from Chat GPT AI चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए

Google Healthcare AI टूल कौन से हैं

चैट जीपीटी के आने से अब गूगल हो या माइक्रोसॉफ्ट हर कंपनी अपनी किस्मत आर्टिफीसियल इंटेलिजेंट में आजमा रही हैं नए नए टूल्स मार्किट में आ रहे हैं। जो हर इंडस्ट्री को प्रभावित कर रहे हैं।  ऐसे में हेल्थ इंडस्ट्री कैसे AI से अछूती रह सकती हैं। गूगल ने अपने Google I/O प्रोग्राम में नए हेल्थकेयर AI टूल को लॉन्च किया हैं। जो Healthcare Natural Language API and AutoML Entity Extraction को सपोर्ट करता हैं। अभी गूगल का हेल्थ केयर AI टूल पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं हैं। अभी यह टूल बना भी नहीं है इस टूल के लिए  दवा दस्तावेजों की समीक्षा और विश्लेषण करने की आवश्यकता होगी। 

“हम उम्मीद करते हैं कि यह तकनीक कार्यबल को कम करने में मदद करेगी और स्वास्थ्य सेवा की उत्पादकता में वृद्धि करेगी” 

Direct Link to Google AI Official Website

gyanAxis.com :- उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप हर AI के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में बताये।

टेक्नोलॉजी से जुडी अपडेट को जानने के लिए ज्ञान एक्सिस पर बने रहे। आप अपने किसी भी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट में बताये , हम हर कमेंट का रिप्लाई जरूर देने का प्रयास जरूर करते हैं। 

धन्यवाद्

One thought on “Google AI Tools: गूगल ने लॉन्च किये ये 5 AI टूल जो बदल देंगे आपकी दुनियाँ।

  1. Pingback: Mappls Mapmyindia क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें - gyanaxis.com

Leave a Reply