चैट जीपीटी आज के टाइम में सबसे ज्यादा चर्चा का समय हैं। चैट जीपीटी 3 नवंबर 2022 को रिलीज़ हुआ था। उसके जवाब 95 % सटीक थे लेकिन अब मार्च 2023 को जीपीटी का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च हो गया हैं जो की जीपीटी 3 से ज्यादा सटीक हैं। यदि आप भी जीपीटी 4 के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े।
Here you will read what is Chat GPT 4, Use of Chat GPT 4, Features of Chat GPT 4 also read Chat GPT 3 Vs Chat GPT 4.
चैट जीपीटी 4 क्या है (What is Chat GPT 4)
चैट जीपीटी का लेटेस्ट वर्जन 4 लांच हो गया हैं। चैट जीपीटी 4 इसी साल 14 मार्च 2023 को लॉन्च हुआ हैं। जीपीटी से पहले जहां आप अपना सवाल 3000 शब्दों में पूछ सकते थे लेकिन चैट जीपीटी 4 में इसकी लिमिट 3000 से बाद कर 250000 कर दी गयी हैं इसके अलावा आप चैट जीपीटी 4 में डॉक्यूमेंट फाइल को भी अपलोड कर सकते हैं और सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो लेटेस्ट वर्जन में फोटो को अपलोड करके उस पर क्वेश्चन कर सकते हैं। चैट जीपीटी 4 लगभग 26 भाषाओं को सप्पोर्ट करता हैं। Chatgpt AI 4 का उपयोग वहीं कर सकेंगे जो चैट जीपीटी 4 के सब्सक्राइबर होंगे। चैट जीपीटी 4 के सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने $20 की पेमेंट देना होगा , जो कि भारतीय रुपए में तकरीबन ₹1400 के आसपास होती है। चैट जीपीटी 4 का उपयोग करने के लिए आपको chetgpt की वेबसाइट पर जा कर अकाउंट बनाना होता फिर उसको अपग्रड करना होगा और उसके लिए पेमेंट करना होगा। पेमेंट के लिए ऑनलाइन, डेबिट एंड क्रेडिट कार्ड भी उपयोग में लिया जा सकता हैं।
Chat GPT AI क्या और कैसे काम करता है Chatgpt Founder
चैट जीपीटी 4 का उपयोग कैसे करें ?
How to Use Chat GPT 4
चैट जीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी ब्राउज़र में Openai.com वेबसाइट को ओपन करना होगा या आप मोबाइल में chetgpt 4 की एप्लीकेशन भी इंस्टॉल हैं। उसके बाद ओपन होने पर साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ईमेल आईडी के द्वारा अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। फिर लेफ्ट कार्नर में अपग्रेड का ऑप्शन पर क्लिक करे और पेमेंट करें इससे आप chatgpt के सब्सक्राइबर बन जायगे। चैट जीपीटी के लेटेस्ट वर्जन को इस्तेमाल करने के लिए आपको प्राइम यूजर या कहे सब्सक्राइब्ड यूजर होना जरुरी हैं। दुनिया में कई देश है जहां पर चैट जीपीटी का इस्तेमाल करना प्रतिबंधीत है। भारतीय बाज़ार में इसके इस्तेमाल को मंजूरी मिल गयी हैं।
How to Earn Money from Chat GPT AI चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए
चैट जीपीटी 4 की विशेषताएँ
Features Of Chat GPT 4
चैटजीपीटी-4 की विशेषताएँ बहुत सी हैं। लेकिन चैट जीपीटी 4 का एक ड्राबैक भी है की इसके इस्तेमाल के लिए आपको पेमेंट देना होगा। ऐसा मन जा रहा हैं की इसके मार्किट में आने के बाद गूगल का इस्तेमाल काम हो जायगा व कंटेंट राइटर की जॉब पर भी खतरा होगा लेकिन अभी तो ऐसा कुछ नहीं लग रहा कियुकी चैट जीपीटी व्ही तक वर्क करता हैं जहा तक उसमे प्रोग्रामिंग की गयी हो तथ उसकी एक्यूरेसी भी काम है। लेकिन ये भी कहना गलत होगा की चैट जीपीटी उपयोगी नहीं हैं। इसकी मदद से बहुत से काम सरल हो जायगे।
जानिए चैटजीपीटी-4 की विशेषताएँ ( Chat GPT 3 Vs Chat GPT 4)
- चैटजीपीटी-3 में 3000 शब्दों का प्रश्न पूछने की कैपिसिटी थी लेकिन चैटजीपीटी-4 के द्वारा 25000 शब्दों तक का प्रश्न पूछा जा सकता है।
- चैटजीपीटी-3 में सिर्फ शब्दों से ही प्रश्न पूछने की क्षमता थी लेकिन चैटजीपीटी-4 में इमेज , डॉक्यूमेंट से भी प्रश्न पूछने की क्षमता है।
- चैटजीपीटी-4 में टेक्निकल राइटिंग करने,साउंड के कंपोजिंग, स्क्रीनप्ले राइटिंग जैसे टास्क को पूरा करने का काम काफी फटाफट कर देता है। इसलिए जो लोग कंटेंट क्रिएटर है उनके लिए तो यह बहुत ही फायदेमंद साबित हो रहा है।
- चैटजीपीटी-3 में सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज को समझने की क्षमता थी लेकिन ChatGPT-4 अधिक विविध और जटिल प्रशिक्षण डेटा को शामिल करके संभावित रूप से अपनी भाषा समझ में सुधार कर सकता है तथा 26 भाषाओं को सपोर्ट करता हैं।
- ChatGPT-3 के साथ एक समस्या यह थी कि इसमें एक्यूरेसी बहुत कम थी । ChatGPT-4 मॉडल के आर्किटेक्चर और प्रशिक्षण एल्गोरिदम को अधिक कम्प्यूटेशनल रूप से कुशल बनाने के लिए इसे customized करके संभावित रूप से इसमें सुधार कर सकता है।
- चैटजीपीटी-3 भाषा से संबंधित कार्यों की एक विस्तृत श्रृंखला को करने में सक्षम था, चैटजीपीटी-4 को संभावित रूप से वैज्ञानिक या तकनीकी भाषा जैसे अधिक विशिष्ट क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए डिज़ाइन किया जा सकता था।
चैट जीपीटी 3 की तुलना में ChatGPT 4 देगा सटीक जवाब
लेटेस्ट चैट जीपीटी 3 की तुलना में काफी बेहतरीन तरीके से रिस्पांस कर रहा है। ChatGPT 4 AI का paid version हैं। जबकि चैट जीपीटी 3 फ्री version हैं। इसके रिस्पांस रेट की बात करें तो ये 80% तक पहुंच गया है। चैट जीपीटी 3 की तुलना में ChatGPT 4 देगा अधिक सटीक जवाब।
Pingback: Online Aadhaar Update जानें ऑनलाइन ओर ऑफलाइन क्या अपडेट कर सकते हैं
Pingback: Google AI Tools: गूगल ने लॉन्च किये ये 5 AI टूल जो बदल देंगे आपकी दुनियाँ। - gyanaxis.com
Pingback: Reliance-JIO Demerger: आरआईएल-जियो फाइनेंशियल डिमर्जर के बारे में जाने सबकुछ - gyanaxis.com