Surya Arghya Vidhi सूर्य को जल चढ़ाने का सही तरीका तथा इसके लाभ

By | 21 August 2023
Surya Arghya Vidhi

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सूर्य को जल चढ़ाना या सूर्य को अर्ध देना बहुत ही शुभ माना जाता हैं। प्राचीन काल से ऋषि मुनि, यहाँ तक की भगवान भी सूर्य को जल चढ़ाते थे। लेकिन आज बदलते समय को देखते हुए सभी लोग हिंदू  मान्यताओं और महत्त्व को भूलते जा रहे हैं इसीलिए आज हम सूर्य को जल चढ़ाना या सूर्य को अर्ध (surya ko jal chadana) देने से जुड़े सवालों जैसे सूर्य को जल चढ़ाते हैं या सूर्य को अर्ध देने पर जल के छींटे हमारे शरीर पर लगते हैं क्या वो ठीक हैं ?,सूर्य को जल चढ़ाने का मंत्र, सूर्य को अर्ध देने की सही विधि, सूर्य को अर्ध देने का समय, सूर्य को जल चढ़ाने के फ़ायदे तथा सूर्य को जल चढ़ाने से कौन-कौन सी बीमारिया दूर हो जाती हैं।  ये सब जानकारी ले कर आये हैं। 

सूर्य को पानी चढ़ाने का सही तरीका 

सूर्य को ऐसे जल चढ़ा कर पाए हर बीमारी से छुटकारा 

सूर्य को जल चढ़ाने की सही विधि की बात करें तो हमें प्रातः काल स्नान कर स्वच्छ कपडे पहन कर पूर्व दिशा की और मुख कर। एक तांबे के लोटे या पात्र में जल ले कर अपने सिर से 8 इंच की ऊंचाई से सूर्य को अर्ध या जल चढ़ाना चाहिए। जल की धारा में से सूर्य के दर्शन करना चाहिए। 

सूर्य को पानी चढ़ाते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए जैसे 

1) कभी भी जल तेज गति से नहीं चढ़ाना हैं बिल्कुल धीरे-धीरे जल अर्पित करें। उस जल की धारा में से सूर्य के दर्शन करें।  

2) सूर्य को अर्ध देते समय पैरो के पंजे पूरी तरह जमीन से चिपके हुए होना चाहिए। एड़ी पीछे से उठी हुई नहीं होना चाहिए। 

सूर्य को जल चढ़ाते हैं या सूर्य को अर्ध देने पर जल के छींटे हमारे शरीर पर लगते हैं क्या वो ठीक हैं ?

कुछ लोगो के मन में सूर्य को अर्ध देते समय एक सवाल जरूर आता हैं। की सूर्य को जल चढ़ाते समय जल के छींटे हमारे शरीर पर लगते हैं वो ठीक हैं या नहीं  ? हिन्दू मान्यताओं के अनुसार जल के छींटे हमारे शरीर पर लगते है इसे बहुत श्रेष्ठ माना गया हैं।  यहाँ तक कहा जाता हैं हैं जान सूर्य को अर्ध देते समय हमारे शरीर पर पानी के छीटें पड़ते हैं तो उससे हमारे शरीर की शुद्धता होती हैं और हम पवित्र हो जाते हैं। 

सूर्य को जल चढ़ाने के लाभ या फ़ायदे 

सूर्य को जल चढ़ाने से कैसे बढ़ती हैं आँखों की रौशनी :- प्रदीप मिश्रा उपाय 

प्रदीप मिश्रा, सीहोर वाले वाले गुरूजी ने शिव पंचायत शिव पुराण में बताया था की जब सूर्य को जल चढ़ाते या अर्ध देते हैं उस समय जल की की धारा में से सूर्य का दर्शन करने से जिन बच्चे की आँखे कमज़ोर हैं या लम्बे समय से चश्मा लगा हुआ हैं। उनकी आँखें1-2 महीने में ठीक होने लगती हैं तथा आँखो की रौशनी वापस आने लगती हैं।  

सूर्य को जल चढ़ाने से गर्भाशय से जुड़ी बीमारी ख़तम हो जाती हैं 

प्रदीप मिश्रा, सीहोर वाले वाले गुरूजी ने शिव पंचायत शिव पुराण में बताया था की जब सूर्य को जल चढ़ाते या अर्ध देते हैं उस समय जल ऐसी चढ़ाये की सूर्य की किरणे आपके गर्भाशय पर पढ़े। शिव पुराण के अनुसार जब सूर्य की किरणे आपके गर्भाशय पर पड़ती हैं। तो गर्भाशय से जुडी समस्याएं जैसे गर्भाशय की गठान, गर्भाशय की कोई भी बीमारी हो वो दूर हो जाती हैं। 

सूर्य को जल चढ़ाने से कैंसर से पाए छुटकारा 

प्रदीप मिश्रा, सीहोर वाले वाले गुरूजी ने शिव पंचायत शिव पुराण में बताया था की जब सूर्य को जल चढ़ाते या अर्ध देते हैं उस समय जल ऐसी चढ़ाये की सूर्य की किरणे आपके उस हिस्से में पड़े जो हिस्सा कैंसर से ग्रसित हैं। इससे 1-2 महीने में कैंसर से आपको छुटकारा मिल जायगा। 

सूर्य को जल चढ़ाने से दिल की बीमारियों से पाए छुटकारा 

प्रदीप मिश्रा, सीहोर वाले वाले गुरूजी ने शिव पंचायत शिव पुराण में बताया था की जब सूर्य को जल चढ़ाते या अर्ध देते हैं उस समय जल ऐसी चढ़ाये की सूर्य की किरणे आपके चेस्ट या सीने पर पढ़ना चाहिए । शिव पुराण के अनुसार जब सूर्य की किरणे आपके चेस्ट या सीने पर पड़ती हैं। तो चेस्ट या सीने से जुडी हर समस्याएं दूर हो जाती हैं। 

Surya ko jal chadhane ka mantra

सूर्य को जल चढ़ाते समय ऊं सूर्याय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए। सूर्य को अर्ध देते समय का मंत्र इसे ही माना गया हैं। जब भी सूर्य को जल चढ़ाये इस मंत्र का जाप करें यह बहुत फायदेमंद होता हैं। 

Surya ko jal chadhane ka samay

सूर्य को जल चढ़ाने का समय कोई फिक्स नहीं हैं। जब आप प्रातः का उठे स्नान कर के सूर्य को जल चढ़ाये। जब सूर्य की किरणे तेज हो जाती हैं ऐसे समय में जल चढ़ाने का कोई लाभ नहीं मिलता हैं इसीलिए कोशिश करें प्रातः काल 9 बजे के पहले पहले सूर्य को जल चढ़ाए। 

ज्ञानAxis.com :-  उम्मीद करते हैं सूर्य को जल चढ़ाने या अर्ध देने से जुड़े हर सवाल का जवाब मिल गया होगा। यदि आपके मन में धर्म से जुड़े कोई सवाल हैं।  तो हमें कमेंट सेक्शन में बताये हम पूरी कोशिश करेंगे की जल्द से जल्द जवाब दे सके। 

धन्यवाद

3 thoughts on “Surya Arghya Vidhi सूर्य को जल चढ़ाने का सही तरीका तथा इसके लाभ

  1. Pingback: Shri Hanuman Aarti 2023 : श्री हनुमान आरती - Dharmkahani

  2. Pingback: Shri Khatu Shyam Stuti 2023 : श्री खाटू श्याम स्तुति  का पाठ क्यों करें जाने महत्त्व।  - Dharmkahani

  3. Pingback: Shri Khatu Shyam Stuti 2023 : श्री खाटू श्याम स्तुति  का पाठ क्यों करें जाने महत्त्व।  - Dharmkahani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *