What is Chatgpt AI and How chatgpt work?
Here you will know each and every information regarding Chatgpt AI like Chatgpt creater name, How it’s work, impact of chatgpt in our life,Will Chat GPT kill Google? and much more,
आज कल इंटरनेट पर और टेक्नोलॉजी की दुनिया में चैट जीपीटी को लेकर लेकर काफी तेजी चर्चा और विरोधभास बना हुआ है। लगभग पूरी दुनिया के लोग इसके बारे में लोग जानने के बहुत ज्यादा उत्सुक है। यह गूगल सर्च को भी टक्कर दे सकता है। चैट जीपीटी से जो भी सवाल पूछा जाता हैं उसका जवाब यह लिख कर देता है। फिलहाल यह कई फेज के समय पर अपडेट हो रहा है और बहुत ही जल्द यह लोगों तक बड़े पैमाने पर पहुंचाया जाएगा। फिलहाल जो भी लोग सोशल मीडिया यूजर के तौर पर इसका टेस्ट कर रहे है उन्होंने इसका पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। तो आखिर जान लेते हैं कि “चैट जीपीटी क्या है ?” और “चैट जीपीटी का इतिहास क्या है?” तथा “चैट जीपीटी काम कैसे करता है?”
चैट जीपीटी क्या है (What is Chat GPT)
Chat GPT AI stands for Generative Pre-Trained Transformer Artificial intelligence,The Founder of chatgpt is Sam Altman.
अंग्रेजी भाषा में चैट जीपीटी का फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर (Generative Pre-Trained Transformer) होता है। यह ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा बनाया गया है जो कि एक प्रकार का चैट बोट ही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की वजह से ही यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Artificial intelligence पर काम करेगा। आप अपने किसी भी सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं। हाँ, अगर यह एक प्रकार का सर्च इंजन समझा जाए तो इसमें भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। फिलहाल के लिए यह अंग्रेजी भाषा में ही इस्तेमाल करने के लिए हर स्तर पर मौजूद है। हालांकि आगे और अपडेट आने पर पर इसमें अन्य भाषाओं को भी जोड़ा जाना है। चैट जीपीटी पर जो भी सवाल लिखकर पूछते हैं, उसका जवाब चैट जीपीटी के द्वारा आपको बहुत ही विस्तार से प्रदान किया जाता है। चैट जीपीटी साल 2022 में 30 नवंबर के दिन लांच किया गया है और वेबसाइट chat.openai.com है। यह सबसे जल्दी पॉपुलर होने वाली टेक्नोलॉग में से एक है क्यों की लांच होने के 5 घंटे में ही 10 मिलियन सब्सक्राइबर बना चुका था।
Platform Name | chat gpt |
Site Link | chat.openai.com |
Chatgtp Release Date | 30 Nov |
Technology | Artificial intelligence chatbot |
License | proprietey |
Original author | OpenAI |
Chatgtp AI Ceo Name | Sam Altman |
चैट जीपीटी कैसे काम करता है (How Chat GPT works?)
Chat GPT वेबसाइट पर इस बारे में बहुत ही अच्छे से इस बात की जानकारी दी गई है कि आखिर Chat GPT काम कैसे करता है। ChatGPT एक बहुत बड़े डेटाबेस पर आधारित एक प्रकार का AI मॉडल है जिसे पब्लिक तौर पर बहुत सारे उपलब्ध डेटा से ट्रेन किया गया है। जब आप ChatGPT सवाल पूछते हैं, तो यहाँ उस डेटाबेस में उपलब्ध सारी जानकारी को सर्च करता है और उस सर्च के आधार पर उचित उत्तर तैयार करता है। मिले जानकारी को यह फिर सही तरीके से तैयार करता है और आपके डिवाइस पर प्रदर्शित करता है।
Chat GPT में यह भी बताने का ऑप्शन मिलता है कि यूजर इसके द्वारा बताए गए जवाब से संतुष्ट हैं या नहीं है। लोगो के द्वारा जो भी जवाब इसमें दिया जाता है उस जवाब के हिसाब से यह अपने डाटा को भी लगातार अपडेट करता रहता है। हालांकि यह भी आपको मालूम होना चाहिए की चैट जीपीटी की ट्रेनिंग साल 2022 में खत्म हो चुकी है। इसलिए यूजर को इसके बाद की जो घटना घटित हुई है उसकी घटना या कोई भी दूसरी जानकारी या फिर डेटा की जानकारी सही तौर पर प्राप्त नहीं हो सकेगी।
How to Earn Money from Chat GPT AI चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए
क्या चैट जीपीटी गूगल को पीछे छोड़ देगा (Will Chat GPT kill Google?)
कई अलग-अलग अंग्रेजी और हिंदी समाचार चैनलों में जब हमने देखा और साथ ही अलग अलग वेबसाइट भी हमने सर्च किया है, जिसमें हमने पाया कि अभी तक की जानकारी के हिसाब से चैट जीपीटी गूगल को पीछे नहीं छोड़ सकता क्योंकि चैट जीपीटी के पास बहुत ही लिमिटेड इंफॉर्मेशन अवेलेबल है और इस पर ज्यादा ऑप्शन भी मौजूद नहीं है। इसके द्वारा किसी भी यूजर को उतना ही जवाब दिया जा सकता है, जितना जवाब देने के लिए Chat GPT ट्रेन किया गया है। वहीं इसके विपरीत गूगल के पास दुनिया भर के अलग-अलग लोगों का बहुत ही बड़ा डाटा मौजूद है, इसके लिए गूगल पर आपको बहुत ही विभिन्न प्रकार की जानकारी ऑडियो वीडियो फोटो और अलग-अलग शब्दों के फॉर्मेट में आपको आसानी से प्राप्त हो जाती है। इसके अलावा चैट जीपीटी में एक और खामि है। यहां पर जब आप सवालों के जवाब पाएंगे पर वह सही हो यह जरूरी नहीं है, लेकिन दूसरी तरफ आप गूगल के पास लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला एल्गोरिथ्म पाएंगे जिसके द्वारा यह आसानी से इस बात को समझ जाता है कि यूजर क्या सर्च करना चाह रहा है और इसे कितना डाटा देना चाहिए इसी कारण से यह कहा जा सकता है कि वर्तमान के समय में गूगल को किसी भी प्रकार से चैट जीपीडी को के द्वारा पछडा नहीं जा सकता हालांकि चैट जीपीटी अपने आपको लगातार बेहतरीन करने पर काम कर रहा है तो हो सकता है कि यह गूगल को पीछे छोड़ भी दे।
क्या चैट जीपीटी से जॉब में कमी आएगी (Will Chat GPT Kill Human Jobs?)
टेक्नोलॉजी की बात की जाए तो यह जमाना टेक्नोलॉजी का ही है। जिसकी वजह से कई बार इंसान की नौकरी चली जाती है। इसलिए चैट जीपीटी की वजह से कई लोग यह चिंता में भी है कि क्या इसकी वजह से उनको नौकरी गंवानी पड़ सकती है। लेकिन अगर हम इसको विस्तार पूर्वक देखें तो अभी तो इससे इंसानों की नौकरी खतरे में आते नहीं दिख रही है। मैं यह इसलिए कह रहा हूं कि इसके द्वारा जितने भी जवाब करवाए जाते हैं, वह 100% सही नहीं हो सकते। हालांकि आने वाले समय में यह हो सकता है कि इसे और भी बेहतर करें और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ और एडवांस बनाने का प्रयास करें तो यह इंसानी नौकरी खत्म कर सकता है। इसे लगातार बहुत ही अच्छी तरीके से किया इसकी वजह से प्रश्न -उत्तर संबंधित कामकाज करने वालो की नौकरी ख़तम हो सकती है जैसे कस्टमर केयर कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर इत्यादि।
Pingback: How to Earn Money from Chat GPT AI चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए -
Pingback: What is Chat GPT 4, Uses and Feature's चैट जीपीटी 3 Vs जीपीटी 4
Pingback: Screen Time Causes Diseases in child सावधान! बच्चों में मोबाइल के ज़्यादा इस्तेमाल से हो रही ये भयंकर बीमारीयां - gyanaxis.com