iPhone 14 Vs iPhone 15: iPhone 14 से iPhone 15 है कितना अलग? क्या नए मॉडल में पैसा लगाना होगा सही?

By | 22 September 2023
iPhone 14 Vs iPhone 15

iPhone 14 Vs iPhone 15, Difference between iphone 14 and iphone 15,Price, Apple Iphone 15 Features, colour variant, similarity between iphone 14 and iphone 15, we should buy iphone 15 or not?,

iphones के तो सभी दीवाने होते हैं Apple कंपनी ने हाल ही में अपने नए iPhone 15 Lightup series को लॉन्च किया है आईफोन 15 लाइनअप सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया गया। iPhone 15 Series के लिए प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी वहीं, फोन की डिलीवरी 22 सितंबर से होगी। आईफोन प्रेमी अब नये वेरिएंट की खोज में लग गए हैं जिससे iPhone 14 के प्रति उनकी रूचि कम हो रही है। यही देखते हुए हम आज बात कर रहे हैं की iPhone 14 से iPhone 15 है कितना अलग? क्या नए मॉडल में पैसा लगाना होगा सही?, नया iPhone 15 की कीमत , फ़ीचर तथा दिखने में कैसा हैं ?

iPhone 14 से iPhone 15 है कितना अलग?

Apple iPhone 14 vs Apple iPhone 15 comparison

VariantsApple iPhone 14Apple iPhone 15
User Rating3.2
Battery3279 mAh3877 mAh
Camera12 MP + 12 MP48 MP + 12 MP
Display6.1 inches (15.49 cm)6.1 inches (15.54 cm)
PerformanceA15 Bionic chipApple A16 Bionic
Ram6 GB6 GB
Storage64 GB128 GB
Price In India₹ 59,900₹ 79,900
Battery Capacity3279 mAh3877 mAh
Wireless ChargingYesYes
Quick ChargingYesYes
Launch DateSeptember 7, 2022 (Official)September 2023 (Official)
Operating SystemiOS v16iOS v17
Sim SlotsDual SIM, GSM+GSMDual SIM, GSM+GSM
Rear Camera12 MP + 12 MP48 MP + 12 MP
Front Camera12 MP12 MP

Screen Time Causes Diseases in child

iPhone 14 Vs iPhone 15

iPhone 14 Vs iPhone 15 Price Difference

iPhone14 Vs iPhone15 Price Difference की बात करें तो एप्पल के iphone 14 की कीमत  69,900 रुपये हैं लेकिन Iphone15 की कीमत  79,900 रुपये हैं। चुकी iphone 15 अप्लाई कंपनी की नयी सीरीज हैं इसीलिए कीमत ज्यादा हैं। जिन लोगो के पास बजट इतना नहीं हैं तो iphone 14 भी ख़रीद सकते हैं। एप्पल की ऑफिसियल वेबसाइट पर नयी कीमत मौजूद हैं आप देख सकते हैं।

iPhone 14 vs iPhone 15: iPhone 14 से iPhone 15 स्पेसिफिकेशन्स में कितना अलग ?

iPhone 14

जैसे की आप सब जानते हैं iPhone 14 सितंबर 2022 में लॉन्च हुआ था। iPhone 14 की प्रीबुकिंग होने के बाद भी हमें महीनो इंतजार करना पड़ा था iPhone 14 Apple A15 Bionic प्रोसेसर के साथ आता था इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ था। iPhone 14 में 2532 x 1170 पिक्सल और सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है. इस फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए 12MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है।

यदि बैटरी बैकअप की बात तो iphone 14 में 3279 mAh की हैं।

नए iPhone 15 Series

iPhone 15 Series में A16 Bionic प्रोसेसर दिया गया है, जो 2 हाई-परफॉर्मेंस कोर्स मौजूद है। इससे मोबाइल का बैटरी बैकअप बाद जाता हैं और 20 प्रतिशत कम पावर कंजप्शन होगा ,एन्हांस्ड परफॉर्मेंस के लिए 6-core CPU भी मौजूद है. ऐपल का शानदार 16-कोर न्यूरल इंजन हर सेकेंड करीब 17 ट्रिलियन ऑपरेशन्स को हैंडल करने में कैपेबल है.

Rear Camera Quality की बात करें तो Iphone 15 की Iphone 14 की तुलना में अच्छी हैं। जिससे जो influencers and bloggers के लिए बहुत उपयोगी हैं जो लोग फोटोग्राफी व वीडियो ग्राफी से जुड़े हुए है उन्हें एप्पल के नये Iphone 15 लाइट अप सीरीज के आने से बहुत मदद मिलेगी और उनका बहुत टाइम की भी बचत होगी।

iPhone 15 में एन्हांस्ड कैमरा सिस्टम भी दिया गया है और इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसमें क्वॉड पिक्सल सेंसर और इसमें तेज ऑटोफोकस केलिए 100 परसेंट फोकस पिक्सल पाया गया हैं. iPhone 15 की डिस्प्ले करीबन दुगुना हैं iPhone 14 से इसमें ब्राइटनेस को 2000 nits तक तक दिया गया है।

iPhone 15 में एक बड़ा बदलाव USB Type-C पोर्ट का है। अब iPhone 14 वाला लाइटनिंग पोर्ट नए फोन में नहीं मिलेगा और एंड्रॉयड जैसे चार्जर से भी फोन चार्ज हो जाएगा.

Reliance-JIO Demerger

GyanAxis.com :- उम्मीद करते हैं की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और यदि कोई भी प्रश्न हैं आपके मन में तो हमें कमेंट में जरूर बताये हम जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।

धन्यवाद

One thought on “iPhone 14 Vs iPhone 15: iPhone 14 से iPhone 15 है कितना अलग? क्या नए मॉडल में पैसा लगाना होगा सही?

Leave a Reply