Pregnancy Tips गर्भ धारण से जुड़े सवाल जिनके ज़वाब जानना हर महिला के लिए महत्वपूर्ण

By | 4 September 2023
Pregnancy Tips

Pregnancy Tips, Pregnancy ke kitne din baad garbh dharan hota hain, Ulti , pet dard hota hain , pregnancy symptoms, bleeding after pregnancy and much more details regarding pregnacy care pr pregnancy women must know.

प्रेगनेंसी या कहे गर्भ धारण करना हर महिला के जीवन का सबसे खूबसूरत पड़ाव होता हैं। गर्भधारण जब होता हैं उसके और उसके पार्टनर के जीवन का नया पडाव का आरम्भ होता हैं। जब भी कोई महिला पहली बार प्रेगनेंट होती हैं उसके मन में कई सवाल उठते हैं। लेकिन उसके जवाब उसके पास नहीं होते हैं।

आज कल की बिजी लाइफ में जहा दो लोग साथ में बैठ कर बात नहीं कर पाते और काम के चलते अपने घर से दूर रहना पड़ता है। ऐसे में घर के बड़े-बुजुर्गो का साथ नहीं मिल पता हैं। और प्रेग्नेंट महिला अपने सवाल किसी से पूछ नहीं पति और उसके मन में संकोच बना रहता हैं इसीलिए आज हम प्रेगनेंसी या गर्भधारण से जुड़े हर सवाल का जवाब ले कर आये हैं।

Table of Contents

Pregnancy Related Questions :- प्रेगनेंसी से जुड़े सवाल

गर्भ ठहरने के कितने दिन बाद पता चलता है ?

गर्भ ठहरने का पता आपके परियडस या कहे मासिक धर्म के 6 सप्ताह में पता चल जाता हैं। प्रेगनेंसी की जांच करने के लिए बाज़ार में टेस्ट किट मिल जाती हैं जिससे आसानी से आप पता लगा सकते हैं की आप प्रेग्नेंट हैं की नहीं।

गर्भ ठहरने के कितने दिन बाद उल्टी होती है ?

गर्भ ठहरने के छठे सप्ताह के आसपास उल्टी महसूस करना शुरू हो सकती हैं। हालांकि गर्भ धारण होने पर सभी महिलाओँ में उल्टी की समस्या गर्भधारण के दौरान नहीं देखीं जाती हैं। प्रेगनेंसी के कई दूसरे लक्षण भी हो सकते हैं जैसे थकान, कमज़ोरी ,चक्कर या सर दर्द।

प्रेग्नेंट होने के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए ?

प्रेगनेंसी के कितने दिन बाद सम्बन्ध बनाना चाहिए या कहे कब तक सम्बन्ध बना सकते हैं। यह पूर्णतः महिला के स्वस्थ पर निर्भर करता हैं। हालांकि यदि सुरक्षित सम्बन्ध बनाया जाते या कहे ऐसी कोई भी मुद्रा न ट्राई करें जिससे पेट पर लोड आये। डॉक्टर के अनुसार प्रेगनेंसी के सातवे आठवें महीने तक सुरक्षित सम्बन्ध बनाएं जा सकते हैं।

पीरियड के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करे?

पीरियड के 5 सप्ताह के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए।

पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए Taki pregnant na ho

पीरियड के आने से 3 -5 दिन पहले या पीरियड आने के 5-7 दिन के बिच में कभी सम्बन्ध बनाने पर प्रेग्नेंट होने की कोई संभावना नहीं रहती हैं।

प्रेगनेंसी में पेट निकलना कब शुरू होता है?

प्रेगनेंसी की दूसरी तिमाही या कहे 13 वे हफ़्ते में पेट निकलना शुरू होता है। पेट कितना निकलेगा यह महिला पर निर्भर करता हैं की उसका स्वस्थ कैसा हैं।

प्रेगनेंसी में पहली सोनोग्राफी कब करनी चाहिए?

प्रेगनेंसी में पहली सोनोग्राफी पाँचवे से सातवें सप्ताह में यानि प्रेग्नेंसी के ढेर महीने बाद करवानी चाहिए। डॉक्टर यदि सोनोग्राफी उससे पहले भी लिखता हैंतो उसकी सलाह मानना चाहिए कियुकी हो सकता हैं कोई कम्प्लेकशन हो या पहले मिसकैरेज हो चूका हो ऐसी परिस्थिति में सोनोग्राफी जल्दी भी करवा ली जाती हैं।

प्रेग्नेंट होने के बाद भी पीरियड आता है क्या ?

प्रेग्नेंट होने के बाद भी पीरियड नहीं आता हैं लेकिन हल्की सी ब्लीडिंग देखने को मिल सकती हैं वो नार्मल हैं। लेकिन ज्यादा ब्लीडिंग दिखने पर डॉक्टर को तुरंत दिखना चाहिए।

प्रेग्नेंट होने के कितने दिन बाद डॉक्टर को दिखाना चाहिए?

माहवारी चूकने के समय तक आप पहले से ही गर्भावस्था के 5वें सप्ताह में होंगी। गर्भावस्था का पता चलने पर लगभग आप 6 सप्ताह में प्रवेश कर चुकी होगी ऐसी अवस्था में तुरंत डॉक्टर को दिखा देना चाहिए। कियुकी प्रेगनेंसी के शुरुआती सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण होते हैं बच्चे की ग्रोथऔर होने वाली माँ का स्वस्थ देखा जाती हैं। यदि किसी चीज़ की कमी हो तो पूर्ति करने का प्रयास किया जाता हैं।

प्रेग्नेंट होने के कितने दिन बाद लक्षण दिखाई देने लगते हैं ?

प्रेगनेंसी के 10 से 15 दिनों के बाद गर्भधारण के शुरुआती लक्षण दिखाई देने लगते हैं।

प्रेगनेंसी के कितने दिन बाद बच्चे की धड़कन आती हैं ?

प्रेगनेंसी के 5 से 6 सप्ताह या कहे डेढ़ महीने में बच्चे की धड़कन सुनाई देने लगती हैं। बच्चे की धड़कन सुनने के लिए डॉक्टर सोनोग्राफी करवाते हैं। प्रेगनेंसी की पहली सोनोग्राफी डेढ़ महीने में करवाई जाती हैं।

प्रेगनेंसी के कितने दिन बाद एबॉर्शन करना चाहिए ?

प्रेग्नेंसी के 0 से 20 हफ्ते तक महिला एबॉर्शन करवा सकती हैं। इससे ज़्यादा समय होने पर एबॉर्शन की अनुमति नहीं है।

Related Links

Screen Time Causes Diseases in child

Home Remedies for Long and Thick Hair

2 thoughts on “Pregnancy Tips गर्भ धारण से जुड़े सवाल जिनके ज़वाब जानना हर महिला के लिए महत्वपूर्ण

  1. Marypync0317

    ज़ेविल 6.0 स्वचालित रूप से अधिकांश प्रकार के कैप्चा को हल करता है,
    सहित इस प्रकार के captchas: ReCaptcha-2, ReCaptcha-3, Hotmail (Microsoft), Google, SolveMedia, BitcoinFaucet, Steam, +12000
    + hCaptcha नए ज़ेविल 6.0 में समर्थित!

    1.) तेज, आसान, सटीक
    ज़ेविल दुनिया का सबसे तेज़ कैप्चा हत्यारा है । इसकी कोई हल सीमा नहीं है, कोई थ्रेड संख्या सीमा नहीं है
    आप प्रति दिन 1.000.000.000 कैप्चा भी हल कर सकते हैं और इसकी कीमत 0 (शून्य) अमरीकी डालर होगी! बस 59 अमरीकी डालर और सभी के लिए लाइसेंस खरीदें!

    2.) कई एपीआई समर्थन
    ज़ेविल 6 से अधिक विभिन्न, दुनिया भर में ज्ञात एपीआई का समर्थन करता है: 2captcha.com, anti-captcha (antigate), RuCaptcha, DeathByCaptcha, etc.
    बस अपने कैप्चा को एचटीटीपी अनुरोध के माध्यम से भेजें, क्योंकि आप उस सेवा में से किसी में भी भेज सकते हैं – और ज़ेविल आपके कैप्चा को हल करेगा!
    तो, एक्सविल एसईओ/एसएमएम/पासवर्ड रिकवरी/पार्सिंग/पोस्टिंग/क्लिक/क्रिप्टोक्यूरेंसी/आदि के लिए सैकड़ों अनुप्रयोगों के साथ संगत है ।

    3.) उपयोगी समर्थन और मैनुअल
    खरीद के बाद, आपको एक निजी तकनीक तक पहुंच मिली । समर्थन मंच, विकी, स्काइप / टेलीग्राम ऑनलाइन समर्थन
    डेवलपर्स ज़ेविल को आपके प्रकार के कैप्चा को मुफ्त में और बहुत तेज़ी से प्रशिक्षित करेंगे-बस उन्हें उदाहरण भेजें

    4.) ज़ेविल पूर्ण संस्करण का निःशुल्क परीक्षण उपयोग कैसे प्राप्त करें?
    – गूगल में सर्च करने की कोशिश करें “Home of XEvil”
    – आपको एक्सविल उपयोगकर्ताओं के खुले पोर्ट 80 के साथ आईपी मिलेगा (सुनिश्चित करने के लिए किसी भी आईपी पर क्लिक करें)
    – उस आईपी में से एक में 2 कैप्चा एपीआई के माध्यम से अपना कैप्चा भेजने का प्रयास करें
    – यदि आपको खराब कुंजी त्रुटि मिली है, तो बस एक और आईपी ट्रू करें
    – आनंद लें! 🙂
    – (यह एचकैप्चा के लिए काम नहीं करता है!)

    चेतावनी: नि: शुल्क ज़ेविल डेमो रिकैप्चा, एचकैप्चा और अधिकांश अन्य प्रकार के कैप्चा का समर्थन नहीं करता है!

    http://XEvil.Net/

  2. Pingback: How to stop Breastfeeding बच्चों को स्तनपान कब और कैसे बंद करें - gyanaxis.com

Leave a Reply