homemade face pack for tan removal and glowing skin, D Tan In 20 Minutes, best tan removal pack at home, coffee face pack for tan removal, tan removal face pack for oily skin, best tan removal face pack at home for oily skin, coffee de tan pack homemade, tan removal face pack at home for dry skin, tan removal face pack natural
जब भी हम ज़्यादा बाहर जाते हैं। वो हो सकता हैं घूमने या किसी काम से थोड़े ही दिनों में हमारी स्किन सूर्य की किरणों से जल जाती हैंऔर काली पड़ने लगती हैं ऐसे में हम सोचते हैं की ये कभी ठीक नहीं होगी लेकिन ऐसा नहीं हैं आज हम लाये हैं D-Tan Face Mask जो 20 Minutes में ही आपकी ये प्रॉब्लम को सुलझाना शुरू कर देगा। ये होम रेमेडी आप हफ्ते में 2-3 बार अपना सकते हैं।
यदि आपके चेहरे पर Uneven tone Skin Tone या दाग़ ढाबें हैं तो ये रेमेडी करने से आपका चेहरा एक डैम क्लीन हो जायगा। इस रेमेडी में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के लिए कही जाने की जरूरत नहीं हैं आपके किचन में ही मिल जायगी।
डी टैन फेस पैक/ मास्क सामग्री (D Tan In 20 Minutes Home Remedies Ingredients)
डी टैन फेस मास्क की सामग्री की बात करें तो इसमें उपयोग में आने वाली साडी सामग्री आपके किचन में या नजदीकी किराना स्टोर पर मिल जायगी
कॉफ़ी (Benefits Of Coffee)
कॉफ़ी सूर्य से होने वाले सनबर्न को दूर करती हैं। जैसे की आप जानते हैं की कॉफ़ी में एंटी एजिंग (Anti-Ageing) प्रॉपर्टी पाई जाती हैं। कॉफ़ी को बहुत अच्छा स्क्रब भी माना जाता हैं जो स्किन कर मौजूद ब्लैक व वाइट डेड सेल्स को हटा देता हैं। स्किन को एक्सपोलिएट करता हैं।
शहद (Benefits of Honey For Skin )
शहद के फायदे की बात करें को हनी बहुत अच्छा माध्यम होता हैं मॉस्चराइज़र का ये स्किन को मॉस्चराइज करता हैं। शहद का उपयोग ऑयली व ड्राई दोनों ही स्किन टोन वाले कर सकते हैं।
निम्बू ( Benefits Of Lemon Juice For Skin )
निम्बू में ब्लीचिंग इफेक्ट्स पाया जाता हैं। जो स्किन के लिए बहुत अच्छा होता हैं। जैसे की आप जानते हैं लेमन में विटामिन सी बहुत अच्छी मात्रा में पाया जाता हैं जो स्किन के दाग धब्बे दूर करने में मदद करते हैं। निम्बू से आपकी स्किन को नेचरल ग्लो मिलता हैं। लेकिन निम्बू के रस को किसी दूसरे एलिमेंट के साथ मिला कर ही लगाना चाहिए सिर्फ लेमन जूस नहीं लगाना चाहिए यदि सीधे लेमन जूस लगते हैं तो स्किन पर विपरीत प्रभाव डालता हैं।
गुलाब जल या दूध Raw Milk (Benefits of raw milk & Rose Water )
गुलाब जल (Rose Water) स्किन के लिए वरदान माना जाता हैं कियुकी गुलाब जल स्किन को नेचुरल रूप से पोषण प्रदान करता हैं। सनबर्न को भी रिमूव करता हैं। स्किन को चमकदार बनता हैं। गुलाब जल का रेगुलर इस्तेमाल आपकी स्किन को जवा और चमकदार बनाये रखने में मदद करता हैं।
कच्चे दूध(Raw Milk) में विटामिन ए पाया जाता है जो चेहरे से दाग-धब्बे (Dark Spots or White Spot) रिमूव करता हैं। यदि आपके चेहरे पर झाइयां हैं तो उसे हल्की करने में मदद करता है। इस होम रेमेडी से कच्चे दूध को डाला जाना अच्छा रहता है। कच्चे दूध के इस्तेमाल से स्किन को एंटी-एजिंग गुण होता हैं।
D-Tan फेस मास्क कैसे बनाये (D-Tan Home Made Face Mask )
- D-Tan फेस मास्क बनाने के लिए निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले एक टेबल स्पुन कॉफ़ी एक बॉल में ले लीजिये।
- उसमे आधा टेबल स्पुन शहद, 1 टेबल स्पून रॉ मिल्क या गुलाब जल डाल ले।
- अब इस सामग्री को अच्छे से मिला कर गाढ़ा पेस्ट बना ले। लीजिये तैयार हैं डी टेन रिमूव फेसपैक ।
- डी टेन रिमूव फेसमास्क को कैसे इस्तेमाल करें ( How To Apply D-Tan Remover Face-Pack)
डी टेन रिमूव फेसमास्क को कैसे इस्तेमाल करने के लिए निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1 :- सबसे पहले आपको अपने चेहरे को साफ पानी से धो लीजिये।
स्टेप 2:- चेहरे को अच्छे से पोछने के बाद जो डी टेन रिमूव फेसपैक तैयार किया था उसे निचे से ऊपर डायरेक्शन में लगाए।
स्टेप 3:- डी टेन रिमूव फेसपैक को 15 से 20 मिनट रखे।
स्टेप 4 :- इसके बाद अच्छे से ठन्डे पानी से धो ले। फिर कोई सा भी मॉस्चराइज़र लगाना न भूले।
यदि कोई संकोच या कन्फूशन हो तो वीडियो जरूर देख।
Gyanaxis.com :- उम्मीद करते हैं डी टेन रिमूव फेसपैक आपकी स्किन को एक नया रूप देगी। हम अनुरोध करते हैं की इस डी टेन रिमूव फेसपैक को इस्तेमाल जरूर करें और इसका जो भी फ़ायदा हो वो कमेंट सेक्शन में जरूर बताये।
Pingback: Home Remedies for Long and Thick Hair बालों को घना और लम्बा बनाने का चमत्कारी नुस्खा - gyanaxis.com
Pingback: Instant Sunburn Dark Skin home Remedy for Skin धुप से झुलसी त्वचा से छुटकारा मिनटों में - gyanaxis.com