Screen Time Causes Diseases in child सावधान! बच्चों में मोबाइल के ज़्यादा इस्तेमाल से हो रही ये भयंकर बीमारीयां

मायोपिया (निकट दृष्टि दोष )

मायोपिया (निकट दृष्टि दोष ) होने के लक्षण (Symptom’s of Myopia In Children’s) मायोपिया (निकट दृष्टि दोष ) के हम कुछ ऐसे लक्षण बता रहे है जो आपके बच्चे में जैसे ही दिखे तुरंत आखों के डॉक्टर के पास जाये और चेक कराएं। – आँखों में बार बार पानी आना। – सिर में दर्द होना। – दूर की वस्तुएँ स्पष्ट ना दिखना या दूर कोई व्यक्ति खड़ा हो उसे पहचानने में कठिनाई होना। – आखों की पलकों का बार बार झपकना। – चिड़चिड़ापन और बार बार आँखों को मसलना। – फिसिकल ग्रोथ में कमी – पढ़ाई पर फ़ोकस न कर पाना – ब्लैक बोर्ड पर लिखा दिखाई न देना। – कॉपी में ब्लैकबोर्ड से गलत लिख कर घर लाना।

मेन्टल डिप्रेशन (Mental Depression in Child)

बच्चो में मेन्टल डिप्रेशन के लक्षण बहुत ही साधारण हैं निचे सूचि दी गयी हैं आप देख ले कही आपके बच्चे में यह लक्षण तो नहीं दिखाई दे रहें। – बच्चों में चिड़चिड़ापन – घर में किसी से भी ढंग से बात ना करना। – पढाई पर ध्यान ना देना। – घर के सदस्यों से बतमीज़ी – आत्मविश्वास की कमी होना। – छोटी छोटी बातों पर रोना।

गेमिंग एडिक्शन ( Gaming Addiction)

आज कल आये दिन पेपर हो या न्यूज़ चेंनल हो गेमिंग एडिक्शन की ख़बरें आती ही रहती हैं। गेमिंग एडिक्शन के चलते गवर्नमेंट ने कई गेमिंग साइट्स तो बंद ही कर दी हैं। लेकिन जहा बच्चे दिन में 5-6 घंटे मोबाइल चलते हैं तो गेम खेलना तो आम हो गया है। कुछ कुछ गेम्स में तो 18 साल से छोटे बच्चे खेल ही नहीं सकते हैं लेकिन भी फैक आईडी बना बना कर खेलते हैं और अपने लिए परेशानियों को आमंत्रित करते हैं।