मेन्टल डिप्रेशन (Mental Depression in Child)
गेमिंग एडिक्शन ( Gaming Addiction)
आज कल आये दिन पेपर हो या न्यूज़ चेंनल हो गेमिंग एडिक्शन की ख़बरें आती ही रहती हैं। गेमिंग एडिक्शन के चलते गवर्नमेंट ने कई गेमिंग साइट्स तो बंद ही कर दी हैं। लेकिन जहा बच्चे दिन में 5-6 घंटे मोबाइल चलते हैं तो गेम खेलना तो आम हो गया है। कुछ कुछ गेम्स में तो 18 साल से छोटे बच्चे खेल ही नहीं सकते हैं लेकिन भी फैक आईडी बना बना कर खेलते हैं और अपने लिए परेशानियों को आमंत्रित करते हैं।